मोदी राइस मिल में दुर्लभ उल्लू की प्रजाति ने बनाया था बसेरा, वन विभाग की टीम को जानकारी लगते ही किया सफल रेस्क्यू
सिवनी
जिले के ग्राम कान्हीवाड़ा में स्थित एक राइस मिल में वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर दुर्लभ प्रजाति के उल्लुओं को सुरक्षित बचा लिया गया ।

जानकारी के अनुसार राइस मिल में दुर्लभ प्रजाति की उल्लुओं ने अपना बसेरा बनाया हुआ था जिसकी जानकारी राइस मिल संचालक अरुण मोदी ने वन विभाग को दी।वन विभाग तुरंत हरकत में आते हुए राइस मिल पहुंच कर दुर्लभ प्रजाति के उल्लुओं को सुरक्षित बचा लिया । आपको बता दें कि उल्लुओं ने राइस मिल के एक राइस टैंक में अपना बसेरा बनाया हुआ था
वन विभाग की सूचना के अनुसार विलुप्त प्रजाति के उल्लू की सूचना प्राप्त होते ही पेंच टाइगर रिजर्व और स्थानीय वन विभाग की टीम सक्रिय हुई और राइस मिल पहुंच कर सात दुर्लभ प्रजाति के उल्लुओं को सुरक्षित कर लिया गया इन दुर्लभ प्रजाति के उल्लू को पेंच टाइगर रिजर्व ले जाया जा रहा है जहां उनकी देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
वन विभाग के द्वारा बताया गया कि यह उल्लू की प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है और उनका संरक्षण बेहद ही जरूरी है।।