छपाराकलां में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 23 दिसंबर से शुरू
सिवनी
जिले के छपारा के समीपस्थ ग्राम छपाराकलां में 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक आचार्य शुभम कृष्ण महाराज (वृंदावन के छोटे सरकार) प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से अपने मधुर वाणी से श्रीमद्भागवत की कथा वाचन करेंगे।
आयोजन समिति के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत 23 दिसंबर को दोपहर 1 बजे ग्राम के शिव मंदिर से कलश शोभायात्रा के साथ होगी। यह शोभायात्रा पूरे गांव में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल, खैरी रोड स्थित कथा पंडाल, पर पहुंचकर संपन्न होगी।
इस धार्मिक आयोजन के मुख्य आयोजक कृष्ण कुमार सिसोदिया और समस्त ग्रामवासियों ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से इस साप्ताहिक धार्मिक अनुष्ठान में अपने परिवार सहित शामिल होकर आध्यात्मिक लाभ अर्जित करने की अपील की है।
कार्यक्रम की विशेषताएं:
तिथि: 23 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024
समय: प्रतिदिन दोपहर 2 बजे
स्थल: खैरी रोड, छपाराकलां
विशेष:
कलश यात्रा का आयोजन प्रथम दिन दोपहर 1 बजे से
समस्त क्षेत्रवासियों को इस शुभ अवसर का लाभ उठाने और श्रीमद्भागवत कथा के आध्यात्मिक प्रवाह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।।