धूमा पुलिस की सतर्कता: गोवंश तस्करी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
सिवनी
जिले में धूमा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिवनी, श्री सुनील मेहता के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें धूमा थाना प्रभारी और उनकी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सफलता प्राप्त की।
मामले का खुलासा:
19 दिसंबर 2024 को रात करीब 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वाहन नंबर MH40CM8729 में अवैध रूप से गोवंश तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने वाहन को जब्त किया। तलाशी के दौरान वाहन से चार जीवित गोवंश और दो मृत गोवंश बरामद हुए।
आरोपियों की पहचान:
गिरफ्तार आरोपियों में दीपक (23 वर्ष) और इसरार (24 वर्ष) शामिल हैं। दोनों सिवनी जिले के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे इन गोवंशों को कटने के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस द्वारा बरामदगी:
वाहन में रखे गए गोवंश की अनुमानित कीमत ₹5,00,000 आंकी गई है। इसके अलावा, मोबाइल और अन्य सामान भी जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹15,000 है।
कानूनी कार्रवाई:
आरोपियों पर विभिन्न धाराओं, जैसे 4, 6(7), 7, 10 पशु क्रूरता अधिनियम और गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की भूमिका:
यह कार्रवाई थाना प्रभारी धूमा, ग्रुप पुलिस बल, और अन्य अधिकारियों के सहयोग से की गई। टीम की मुस्तैदी और त्वरित प्रतिक्रिया से यह मामला सुलझ पाया।