तेज रफ्तार का कहर: पृथ्वीपुर में सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती घायल
निवाड़ी
जिले के पृथ्वीपुर में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। यह हादसा पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में अस्पताल के सामने हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसे की पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो में देखा गया कि स्कूटी सवार युवती सड़क पर बने डिवाइडर के पास से गुजर रही थी, तभी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवती को उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। फिलहाल युवती का इलाज जारी है, और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। प्रशासन ने तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है।।