सिवनी बॉयज और शाइनिंग विल्स खेलेंगी SPL 2021का फाइनल, बॉयज क्लब और ग्रीनसिटी के मध्य होगा वेर्टन्स फाइनल
SPL मंच से हुआ भव्य मीडिया सम्मान कार्यक्रम
आयोजन समिति के संयोजक अब्दुल क़ाबिज़ खान सचिव अभिषेक दुबे ने सेमि फाइनल मैचों की जानकारी दी ।।
आज का पहला सेमीफाइनल वेटरन वर्ग में राजपूताना रेजीमेंट विरुद्ध ग्रीन सिटी के मध्य खेला गया टॉस जीतकर ग्रीन सिटी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन सिटी ने 10 ओवरों में 128 रन बनाए ग्रीन सिटी की ओर से सर्वाधिक स्कोर 72 रन दीपक डागा ने बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजपूताना 57 रनों में सिमट गई ग्रीन सिटी की ओर से सर्वाधिक विकेट अच्छी गेंदबाजी करते हुए यादव ने 3 विकेट लिए आज का दूसरा सेमीफाइनल पैंथर और बॉयज क्लब के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पैंथर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए मात्र 42 रनों में सिमट गई बॉयज क्लब की ओर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए अजय ठाकुर ने दो ओवर में 6 रन देकर तीन विकेट लिए इस तरीके से ग्रीन सिटी और बॉयज क्लब दोनों ही फाइनल में प्रवेश की इनका फाइनल 26 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से मिशन स्कूल ग्राउंड में खेला जाएगा।
ओपन वर्ग में पहला सेमीफाइनल विजय राजेंद्र और साइनिंग विल्स के मध्य खेला गया टॉस जीतकर विजय राजेंद्र ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए विजय राजेंद्र की टीम ने 10 ओवरों में 124 रन बनाई वही राजेंद्र की ओर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए आशीष गौतम 61 की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने उतरी विल्स शाइनिंग ने यह मैच अंतिम गेंद में जीता यह काफी रोमांचक मैच था साइनिंग की ओर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन निशांत कटारिया बब्बू 40 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली अंत में शालू ने टीम को जीत दिलाई इस तरीके से शाइनिंग फाइनल में प्रवेश की ।।
आज का दूसरा सेमीफाइनल ओपन वर्ग में सिवनी बॉयज और बॉयज क्लब के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉस जीतकर कप्तान आसिफ पटेल ने 10 ओवरों में मात्र 99 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक रन मोनू के 35 रन वही अच्छी गेंदबाजी करते हुए आदिल ने दो विकेट झटके लक्ष का पीछा करने उतरी सिवनी बॉयज यह मैच 6 ओवरों में जीत गई सिवनी बॉयज की ओर से सर्वाधिक रन विशाल ने 65 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया इस तरीके से दोनों ही फाइनल में खेलने के लिए कल दोपहर 2:00 बजे बड़े मिशन स्कूल ग्राउंड में अपना खेल दिखाएंगे।।
आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर गुड्डू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 25 जनवरी को SPL मंच पर सिवनी मीडिया का सम्मान कार्यक्रम हुआ जिसमें सिवनी के सभी प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के मीडिया मित्र पहुचे जिन्होंने सेमीफाइनल मैच की टीमो से परिचय प्राप्त किया और टॉस कराकर मैच का शुभारंभ करवाया वही आयोजन समिति के समस्त सदस्यों ने मीडिया मित्रो का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान एव आभार व्यक्त किया।
SPL प्रतियोगिता का फाइनल 26 जनवारी को 12 बजे वेर्टन्स एव 2 बजे से ओपन का फाइनल मैच प्रारंभ किया जाएगा ।।
आज के मैचों में मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व विधायक नरेश दिवाकर जी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी जी वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी अधिवक्ता प्रदीप बैस जी अधिवक्ता पंकज शर्मा ठेकेदार प्रवेश हर्ष राय सम्रद्धि लान के संचालक अमित सनोडिया वकील राजेश गुप्ता रहे।।