केवलारी से उंगली मार्ग की ओर 6 किलोमीटर दूर गांव झोला में चलती कार धू-धू कर जल गई,
कार में सवार दो लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।
आग लग जाने से उस मार्ग से दोनों तरफ से गुजर रहे वाहन वहीं खड़े हो गए।
प्रथम दृष्टा शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।
कार में लगी आग को बुझाने के लिए कार में रखी पानी की कुछ बोतलों से कार के सवारों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते कार पूरी तरह आग में आग के आगोश में समाहित हो गई। धू-धू कर चलती कार से वहां से गुजर रहे लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि यह अच्छी खबर रही कि कार में सवार लोगों ने अपनी जान किसी तरह से बचाने में सफल रहे। कार के जलने की सूचना मिलते ही केवलारी से एंबुलेंस वाहन पहुंचा और लोगों को लेकर केवलारी पहुंचा। हालांकि आग से कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई