बाजार में 100 , 10 और 5 के नया नोट सरकुलेशन में आ गया का आरबीआई के अनुसार अचानक से कोई भी पुराना नोट बंद नहीं किया जाता
सो 10 और 5 के पुराने नोटों का चलन को लेकर आरबीआई की तरफ से अहम जानकारी दी गई है कि भारतीय रिजर्व बैंक मार्च-अप्रैल के बाद सौ 10 और 5 के पुराने नोटों का चलन से बाहर हो जाएंगे आरबीआई पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर काम कर रही है।।
भारतीय रिजर्व बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट लीड बैंक की ओर से आयोजित की गई जिला स्तरीय सुरक्षा समिति डी एल एस सी और जिला स्तरीय मुद्रा प्रबंधन समिति बीएलएमसी की बैठक में दिया है इस बैठक को नेत्रावती हॉल में आयोजित किया गया था ।।
आरबीआई ने वर्ष 2019 में जब ₹100 के नोट जारी किए थे तभी साफ कर दिया था कि पहले जारी किए गए सभी ₹100 के नोट की कानूनी निविदा के रूप में जारी रहेंगे ।इसके अलावा केंद्रीय बैंक में 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद ₹2000 के अलावा ₹200 के नोट जारी किए थे ।।