मण्डला – जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मार्गो में आवारा मवेशियों का जमघट बना रहता है। जिससे यातायात तो बाधित होता ही है, और हादसे का अंदेशा अलग बना रहता है। मार्गो में अपना डेरा जमा इन मवेशियों के कारण राहगीर चोटिल हो रहे हैं। इसके साथ ही इन हादसों में ये पशु भी घायल होने के साथ कई पशुओं की जान तक जा रही है।
जानकारी अनुसार विगत दिवस मंडला सिवनी मार्ग बम्हनीं में सागर चौक के पास अज्ञात वाहन ने एक मवेशी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना गौ सेवकों को मिली। सूचना मिलते ही शीतला समिति अध्यक्ष और गौ सेवक मौके पर पंहुचे। गौ सेवकों ने गोलू सोनी की जेसीबी के सहयोग से मृत पशु को मुक्तिधाम ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया।
इस दौरान गौ सेवकों ने पशु पालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को मार्ग पर न छोड़े। गौ सेवकों का कहना है कि सरकार इन गौवंशों के लिए कुछ करना चाहिए। उनकी योजना सिर्फ कागजों तक सीमित न रहे। गौ वंशों के लिए एक अभ्यारण्य बनाने की पहल करनी चाहिए, जिससे इस तरह की घटना सड़कों पर न घटे। इसके साथ ही नगर परिषद द्वारा आवारा मवेशियों को पकडऩे का अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन पशु मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण पशु मालिक इन मवेशियों को खुला छोड़ रहे है। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। गौ सेवकों ने मांग की है कि ऐसे पशु मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को गौ शाला में छोड़ा जाए।।