नैनपुर — . कान्हा टाईगर रिजर्व में प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाया जाता है। इसके अंतर्गत कान्हा टाईगर रिर्जव में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए है। प्रथम दिवस बफर एवं कोर के विभिन्न परिक्षेत्रो में रैली का आयोजन किया गया।
रैली खटिया गेट कान्हा टाईगर रिजर्व से प्रारंभ की। रैली खटिया परिक्षेत्र से प्रारंभ होकर मानेगांव समिति में वन्यप्राणियों के संबंध में ग्राम वासियो में चर्चा करते हुए उनके प्रति जागरूक किया गया। ग्रामवासियो को बाघ रक्षासूत्र बांधकर उनका स्वागत किया गया। बच्चो को बाघ का फेस मास्क दिया गया। मैं भी बाघ गाने को सुनाया गया। ग्राम वासियो को वन एवं वन्यप्राणियों को बचाने एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में जागरूक कर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का अगला पड़ाव कुमादेही ईको विकास समिति में रहा। जिसमें स्कूली बच्चों और ग्राम वासियो से चर्चा कर कान्हा टाईगर रिजर्व से ग्राम वासियों को कान्हा के आस-पास मिलने वाले रोजगार एवं बच्चों को वन एवं वन्यप्राणियों के संबंध में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस समनापुर परिक्षेत्र की मडग़ांव एवं पंड्रापानी ईको विकास समिति में ग्राम वासियों एवं स्कूल छात्र-छात्राओं के साथ जागरूक रैली का आयोजन किया गया, मुक्की परिक्षेत्र में भूरसिंह प्ले स्कूल के छात्रो को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया। तृतीय दिवस गढ़ी परिक्षेत्र गढ़ी, जैतपुरी, किकरा एवं परसामऊ ईको विकास समितियो में कार्यक्रम आयोजित किये गए। गढ़ी हायर सेकेण्डरी विद्यालय में विद्यालयीन छात्रो के साथ रैली का आयोजन कर छात्रो की मानव श्रृंखला बनाकर बाघ एवं वनो का चित्रण प्रस्तुत किया गया।
चतुर्थ दिवस सिझौरा परिक्षेत्र की राजो, मनोहरपुर, मॉझीपुर ईको विकास समिति, सरही परिक्षेत्र की सरही ईको विकास समिति द्वारा रैली निकाल कर ग्रामवासियो को जागरूक किया गया। 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन मंडला शहर में किया गया। जिसमें कान्हा टाईगर रिजर्व के कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली का आयोजन खटिया परिक्षेत्र की खीसी, बटवार ईको विकास समिति में भी किया गया।
बताया गया कि विश्व बाघ दिवस कार्यक्रम का आयोजन ईको सेंटर खटिया में किया गया। जिसमें एसके सिंह क्षेत्र संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व, उपसंचालक कोर, उपसंचालक बफर, समस्त सहायक संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व, समस्त परिक्षेत्र अधिकारी कान्हा टाईगर रिजर्व एवं कान्हा टाईगर रिजर्व का स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वार वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा के लिए स्टेज कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें लोगो में वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा के प्रति संदेश दिया गया। कार्यक्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगित एवं क्विज का आयोजन भी किया गया। कान्हा टाईगर रिजर्व में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए