सद्दाम को तूफानी पारी से अभिषेक -11 की हुई 21 रनों से हार।।

सिवनी प्रीमियर लीग SPL के 11 वे दिन मिशन स्कूल ग्राउंड दर्शको से खचा खच भरा रहा आज ओपन वर्ग का अंतिम नॉकआउट मुकाबला था जिसमे बॉयज क्लब ने ब्लू नाटोरियस और अभिषेक 11 को हरा कर अपनी लीग में जगह बनाने में कामयाब हो गई वही हमेशा की तरह बॉयज क्लब के कप्तान आसिफ ने इस सीज़न में में भी दो नए टैनिस क्रिकेट के बादशाह कहलाने वाले अंतरास्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर ओसामा और मोहम्म्द साजिद को सिवनी के SPL दर्शकों से परिचित करवाया जिनका उत्कृष्ट और कलात्मक खेल कला कौशल देखने क्रिकेट प्रेमी दर्शक मिशन ग्राउंड में उमड़े थे। बॉयज क्लब की ओर से खेलते हुए इन दो मशहूर अंतरास्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने SPL में अपने अपने बेहतर कला कौशल के जलवे बिखेरे ।।

SPL के संयोजक क़ाबिज़ खान ने बताया कि बॉयज क्लब के खिलाड़ी ओसामा टैनिस क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग शारजहां कप में वसीम अकरम की टीम के सदस्य रह चुके है वही मुंम्बई के मोहम्मद साजिद टैनिस क्रिकेट जगत के नए युवा खिलाड़ी है ये दोनों SPL में शामिल हुए है जो सिवनी प्रीमियर लीग की लोकप्रियता और भव्यता को प्रदर्शित करता है।।

आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर गुड्डू ने बताया कि आज ओपन वर्ग का पहला मैच बॉयज क्लब और स्टार इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 स्टार की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 70 रन ही बना सकी जवाबी पारी खेलने उतरी बॉयज क्लब की टीम ने इमरान ढिल्लन की तूफानी पारी के सहारे 5 विकेट से जीत हासिल की

दूसरा मैच अभिषेक 11 और ब्लू नोटोरियस के बीच खेला गया जिसमें ब्लू नोटोरियस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवरों में 118 रन बनाए जवाबी पारी खेलने उतरी अभिषेक 11 टीम ने 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट से शानदार जीत अर्जित की ।।

आज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला बॉयज क्लब और अभिषेक 11 के मध्य खेला गया जिसमें बॉयस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में सद्दाम की तूफानी पारी की मदद से 113 रन बनाएं
जवाबी पारी खेलने उतरी अभिषेक इलेवन की टीम लक्ष्य से 21 रन दूर रही और इस तरह शानदार गेंदबाजी के चलते बॉयज क्लब ने सुपर सिक्स में प्रवेश किया वही आज के मैचों में मुख्यातिथि के तौर पर सिवनी नगरपालिका सी एम ओ नवनीत पांडे जी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी जी विधायक प्रतिनिधि राजा भगवत पटेल पूर्व पार्षद संजय खंडाइत जिला कुश्ती संघ के प्रकाश पहलवान आसिफ़ पहलवान मुख्यातिथि के तौर पर रहे जिनका स्वागत आयोजन समिति के उपाध्यक्ष अखिलेश खेड़ीकर रशीद कुरेशी आसिफ लाल सल्लू अग्रवाल संयोजक क़ाबिज़ खान ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

दिनांक 22 जनवरी को खेले जाएंगे वेर्टन्स वर्ग के 4 क्वार्टर फाइनल और होंगी सिवनी शहर की 8 मजबूत टीमें आमने सामने पहला मैच शुक्रवार को सुबह 9 बजे SSC और UWC पेंथर के मध्य खेला जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *