वेर्टन्स वर्ग में नाईट राइडर्स ने अपने दो मुकाबले जीते
पटेल 11 के अंशुल ने ठोका अर्धशतक
20 जनवरी को वेर्टन्स वर्ग में एसएससी पृथ्वी11 के मध्य मैच खेले जाएंगे वही ओपन वर्ग में सिवनी बॉयज सुपर किंग्स नेशनल हिटर और भरोगंज सुपर के बीच होंगे।।
सिवनी प्रीमियर लीग में आज का वेर्टन्स वर्ग का पहला मुकाबला जेसीबी इंडिया और सिवनी नाइट राइडर के मध्य खेला गया टॉस जीतकर जेसीबी इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीबी इंडिया 10 ओवर में मात्र 30 रन में सिमट गई लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवनी नाइट राइडर ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया।।
आयोजन समिति के सचिव अभिषेक दुबे ने बताया कि SPL अपने पूरे शबाब दर्शको का उत्साह देखते ही बन रहा है आज का दूसरा मैच सिवनी नाइट राइडर और एसएससी टीम के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले एसएससी ने बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए 10 ओवरों में मात्र 62 रन बना पाई लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवनी नाइट राइडर यह मैच 5 ओवर में जीत लिया।।
SPL के संयोजक क़ाबिज़ खान ने बताया कि आज का पहला ओपन वर्ग का मुकाबला किंगफिशर और डी एन एस के मध्य खेला गया पहले टॉस जीतकर किंगफिशर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएनएस ने 10 ओवरों में मात्र 86 रन बना पाई लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंगफिशर ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया आज का दूसरा मुकाबला ओपन वर्ग में डीएससी और पटेल 11 आष्टा के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पटेल 11 आष्टा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएससी की टीम ने 96 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटेल 11आष्टा की टीम 10 ओवरों में 96 रन बना पाई इस तरीके से यह मैच टाई हुआ इस मैच का निर्णय सुपर ओवर से लिया गया सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए पटेल 11 आष्टा ने 11 रनों का लक्ष्य रखा वही लक्ष्य प्राप्त करने उत्तरी डीएससी 7 रन बना पाई और मैच हार गई इस मैच में पटेल इलेवन की ओर से अच्छी बल्लेबाजी करती हो अंशुल ने 52 रन बनाए ।।
आज का तीसरा ओपन वर्ग का और अंतिम मुकाबला पटेल 11 आष्टा किंगफिशर के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते हुए किंगफिशर की टीम ने पटेल 11 आष्टा को 100 रनों में रोक दिया आष्टा की ओर से सर्वाधिक स्कोर सैफी ने 31 रन बनाएं लक्ष्य प्राप्त करने उतरी किंगफिशर ने मैच 7 ओवरों में जीत लिया इस मैच में सर्वाधिक सुरेंद्र ने 37 रन की पारी खेली वहीं किंगफिशर की ओर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए सचिन ने 5 विकेट झटके इस तरीके से किंगफिशर लीग में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।।
20 जनवरी को वेर्टन्स वर्ग में एसएससी पृथ्वी11 के मध्य मैच खेले जाएंगे वही ओपन वर्ग में सिवनी बॉयज सुपर किंग्स नेशनल हिटर और भरोगंज सुपर के बीच होंगे।।