मोतीनाला थाना क्षेत्र के चीमा गुंडी गांव की घटना

एफएसएल और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट कर रहा सूक्ष्मता से जांच

सूने घर में हत्या को दिया अंजाम, परिजन गए थे छत्तीसगढ़

मंडला 

जिला मंडला के विकासखंड मवई के मोतीनाला थाना अंतर्गत एक वृद्ध की गला रेत कर हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। घटना के दौरान वृद्ध के परिजन घर में नहीं थे। वृद्ध घर पर अकेला ही था। घटना का खुलासा तब हुआ जब आस पड़ोस के लोगों ने घर में खून बिखरा देखा तब इसकी जानकारी लगी। जिसके बाद वृद्ध के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन छत्तीसगढ़ से अपने गांव चीमा गुंडी लौटे। जिसके बाद डायल 100 को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद मोतीनाला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मोतीनाला पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या का माममला दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार मोतीनाला थाना अंतर्गत चीमा गुंडी गांव में एक वृद्ध गुदल सिंह 60 वर्ष की उसके ही घर में ही गला रेत कर हत्या कर दी गई है। घटना उस वक्त हुई जब वृद्ध के परिजन छत्तीसगढ़ गए हुए थे। इस दौरान वृद्ध घर में अकेला ही था। मौका देखकर अज्ञात आरोपी ने वृद्ध की बेरहमी से गला रेत का हत्या कर दी। गला रेतने के कारण पूरे घर में खून बिखरा हुआ था। जिसे देखकर पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी लगी और वृद्ध के परिजनों को खबर की। 17 जुलाई की शाम करीब 05 बजे परिजनों को घटना की जानकारी लगते ही, परिजन अपने गांव चीमा गुंडी पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

पुलिस कर रही सूक्ष्मता से जांच
बताया गया कि वृद्ध के हत्या 17 जुलाई की दोपहर 3 बजे से शाम 05 बजे के बीच की गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मोतीनाला पुलिस चीमा गुंडी घटना स्थल पर पहुंची। वृद्ध की गला रेत कर हत्या की जांच में पुलिस सूक्ष्मता से जांच कर रही है। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने एफएसएल और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया है। जिसकी मदद से घटना स्थल की सूक्ष्मता से जांच कर हत्या की वजह और हत्यारे का सुराग तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पुलिस सभी साक्ष्यों के आधार पर सूक्ष्मता से जांच कर हत्यारे तक पहुंच जाएगी।

मृतक करता था झाड़, फूंक
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि चीमा घुंदी निवासी वृद्ध की गला रेत कर हत्या की गई है। इस घटना के बाद फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसपी श्री सकलेचा ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए पूछताछ भी की गई है, जिसमें कुछ तथ्य सामने निकलकर आए है। वहीं मृतक झाड़-फूंक का काम भी किया करता था। इसके साथ ही हत्या के पीछे व्यक्तिगत विवाद को भी देखा जा रहा है। इसके साथ ही गांव में लोगों से चर्चा के दौरान और भी बिंदु सामने आ रहे है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जो भी निर्षक निकलकर सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस हत्या की जांच की जा रही है, कि किन परिस्थितियों में वृद्ध की मौत हुई है और कौन आरोपी होगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *