सीवरेज के काम का निरीक्षण कर गुणवत्ता पर खड़े किए सवाल, पार्षदों ने किया हंगामा,
बड़वानी पार्षदों ने किया सवालपूरे शहर में चल रहा सीवरेज का काम शहरवासी हुए परेशान

बड़वानी
शहर में पिछले काफी समय से सीवरेज का काम चल रहा है। इसे लेकर आए दिन हंगामा और सवाल खड़े किए जा रहे हैं। शुक्रवार को नगर पालिका के पार्षदों ने सामूहिक रुप से सीवरेज के काम का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षदों ने सीवरेज के काम की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए इसकी जांच की मांग भी की।पार्षद ईश्वर यादव ने बताया कि नगर पालिका के सभी पार्षदों ने मिलकर सीवरेज लाइन के कार्य का निरीक्षण किया है। इस दौरान वॉर्ड क्रमांक 2 के मुख्य रोड राजघाट से लेकर बीजेपी कार्यालय तक के रोड पर भी सीवरेज का काम चल रहा है। जब यहां आकर सीवरेज के कार्य की गुणवत्ता को देखा गया तो ईंट से ईंट बजाने पर उसके दो टुकड़े हो गए। यहां रोड पर ट्रॉफिक जाम भी हो रहा है।उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में चार से पांच निजी अस्पताल होने से एंबुलेंस भी दिनभर आती-जाती है। वहीं तीन से चार प्रायवेट स्कूल भी है। बावजूद इसके सड़कों पर सीवरेज के कार्य के कारण अव्यवस्था बिखरी पड़ी है।

जब पार्षदों ने आकर सीवरेज के काम को देखा तो हमने वीडियो भी बनाए हैं, जिससे सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को बताया जाएगा कि बड़वानी शहर का विकास किस दिशा में जा रहा है।उन्होंने कहा कि पूरा शहर इस काम से असंतुष्ट है। इतना बड़ा प्रोजेक्ट होने के बाद भी गुणवत्ता का काम नहीं हो रहा है। गुणवत्तायुक्त काम होना चाहिए।

बताया जा रहा है कि यह योजना एक अरब 10 करोड़ रुपए की है। जनप्रतिनिधियों को भी इस ओर ध्यान देकर संज्ञान लिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आगामी सावन माह में इस रोड से कई कावड़िये भी गुजरेंगे। वहीं यहां स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन आना-जाना करेंगे, जिसे देखते हुए नगर पालिका द्वारा रोड को व्यवस्थित किया जाना चाहिए।
सीवरेज काम के डीपीएम दीपेंद्र गोर ने बताया कि दो दिन में जो भी सीवरेज की खुदाई हुई है।उसे ठीक कर दिया जाएगा। जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं आएगी। रोड़ो को लेकर जो दिक्कत आ रही है उसे भी दूरस्थ किया जायेगा।।