लहार मैं अबैध तरीके से चल रहे मैरिज गार्डन ना नगर पालिका से रजिस्ट्रेशन ना बिजली विभाग में कोई बिल
लहार
लहार मे कई मैरिज गार्डन जिनके पास ना तो नगर पालिका में रजिस्ट्रेशन हैँ फिर भी खुलेआम गार्डन को संचालित किया जा रहा है जो शासन की नियम शर्तों का उल्लंघन करते चले आ रहे हैं ऐसा ही मामला चौहान मैरिज गार्डन में मिला है जहां पर उनका ना तो रजिस्ट्रेशन नगर पालिका में है नगर पालिका ने नोटिस दिया है फिर भी नहीं कराया रजिस्ट्रेशन मैरिज गार्डन नियमावली को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है बीच बस्ती में मैरिज गार्डन मोहल्ले वासियों को परेशानी होती है रात में दो से तीन बजे तक डीजे बजाया जाता है हर्ष फायरिंग भी की जाती है
नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि नोटिस भेजने पर भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जल्दी कार्रवाई की जाएगी साथ ही ही बिजली विभाग में उनके द्वारा सही ढंग से बिल जमा नहीं किया जाता है चोरी करके बिजली जलाई जा रही है ।
सूत्रों की माने तो 18 एयर कंडीशनर और कई मशीन ओर काफ़ी बड़ा गार्डन होने के बावजूद सिर्फ 1700- 1800 रुपए बिल आ रहा है जहां कम से कम 25 से ₹30000 महीना बिल आना चाहिए था
ऐसे में जब बिजली विभाग के उप महा प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी प्राप्त हुई है हमने अपने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं और जो भी विधिवत कार्रवाई होगी वह की जाएगी ।।