लगभग 6 लाख रुपए की है कीमत….
झाबुआ
झाबुआ के थांदला में कार के पीछे की सीट निकालकर अवैध रूप से तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड के समीप एक खेत से संदिग्ध रूप से खड़ी लावारिस कार को जब्त किया गया। कार से 6 लाख रुपए की कीमत का 300 किलोग्राम डोडा चूरा मिला। कार को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया हैं और मामले की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड टिमरवानी और थांदला के बीच राहगीरों को एक खेत में संदिग्ध रूप से खड़ी कार दिखी। जिसकी सुचना राहगीरों ने पुलिस प्रसाशन को दी। पुलिस द्वारा जांच करने पर कार के अंदर 14 बोरियों में लगभग 300 किलोग्राम डोडा चूरा मिला है। जिसकी कीमत लगभग 6 लाख बताई जा रही है। और कार में कई फर्जी नंबर प्लेट भी मिली। तस्करी करने के लिए तस्करों ने कार की सीट को निकाल दिया था और बोरे भर दिए थे। कार को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि तस्कर बड़ी मात्रा में यह तस्करी कर रहे थे। कार के खराब हो जाने के बाद वह उसे एक खेत में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।।