सीधी
नर्सिंग घोटाला,नीट पेपर लीक,ललितपुर सिंगरौली भूमि अधिग्रहण के बदले नौकरी एव अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा वीथिका परिसर में धरना दे,चिकित्सा मंत्री का पुतला दहन कर,तहसीलदार को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन ।

प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले एवं पेपर लीक घोटालों को लेकर युवाओं को न्याय दिलाने प्रदेश कांग्रेस जीतू पटवारी निर्देशन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेस ने कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन, पुतला दहन आयोजित कर चिकित्सा मंत्री के इस्तीफे नर्सिंग घोटाला और नीट पेपर लीक की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया ।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रहे शिक्षा घोटालों से सत्तारूढ़ प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। भाजपा राज में परीक्षाओं पर शिक्षा माफिया का कब्जा है वो भाजपा की सह पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है देश में प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता पूरी तरह समाप्त हो गई है।परीक्षाओं के पेपर लीक होना इस सरकार में आम बात हो गई है।
नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ 24 लाख बच्चों का भविष्य अंधेरे में धकेला गया है, भाजपा सरकार पेपर लीक रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है कांग्रेस पार्टी देश के नौजवानों के साथ खड़ी है हम उनके अधिकारों और न्याय की लड़ाई लड़ेंगे यह लड़ाई संसद से लेकर सड़क तक लड़ी जाएगी और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस पार्टी यह लड़ाई लड़ती रहेगी ।।