आगर मालवा
जिले में इंदौर कोटा नेशनल हाईवे 552 G पर ग्राम तनोडिया में पुलिस चौकी के सामने एक कंटेनर और ट्रक की आमने- सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, भिडंत में दोनों ट्रक के चालक और हेल्पर ट्रक में फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से करीब 2 घण्टे तक भारी मशक्कत के बाद बमुश्किल बाहर निकाला गया। भीषण हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हाइवे पर एक कंटेनर का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से जाकर टकरा गया। दोनों ट्रक की भिड़त इतनी खतरनाक थी कि दोनों ट्रक आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे दोनों ट्रक के चालक और हेल्पर ट्रक के अंदर बुरी तरह से फस गए, जिसका पुलिस व ग्रामीणों और ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा दो जेसीबी मशीन की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला। दुर्घटना तीनों घायलों को उपचार हेतु एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि एक ट्रक चालक की मौत हो गई। इस भिड़ंत की वजह से नेशनल हाईवे पर काफी लंबा जाम भी लग गया।