डिंडोरी –
मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल जिला डिंडोरी में प्री- मानसून की दस्तक के साथ कुछ समय से भारी बारिश हो रही है जिस कारण वहां के नदी नाले उफान पर चल रहे हैं।

डिंडोरी में बारिश के कारण सिलगीं नदी का जलस्तर ऊपर चल रहा है आज सिलगी नदी में चार वक्त की बह जाने की खबर सामने आ रही है जिसमें तीन व्यक्तियों में तैर कर अपनी जान बचा ली वही चौथा व्यक्ति नदी के तेज बहाव के कारण बह गया है जिसकी तलाक स्थानीय लोगों की मदद से की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह चारों व्यक्ति प्रस्तावित बांध के के डूब क्षेत्र का सर्वे करने पहुंचे थे जहां नदी पार करते समय यह दुखद हादसा हो गया जानकारी प्राप्त होते ही बिछिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है यह पूरा मामला बिछिया पुलिस चौकी के कुतरई गांव की घटना बताई जा रही है ।।