बंदूक लेकर अस्पताल परिसर में घुमरहा संतोष तोमर ने कार में बैठे डॉक्टर के सीने से अड़ाई बंदूक,दी जान से मारने की धमकी,सीसीटीवी कैमरे के फुटेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मुरैना

मुरैना जिले के थाना अम्बाह के सिविल हॉस्पिटल अंबाह की इमरजेंसी ड्यूटी में उस वक्त हंगामा मच गया, जब वहां मौजूद डॉ. प्रदीप कपासिया के साथ महिला मरीज के पति ने न सिर्फ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी बल्कि उनके ऊपर बंदूक तान दी। अंबाह पुलिस ने डॉक्टर्स की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा की एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार सिविल हॉस्पिटल अंबाह में सुबह 7.30 बजे के वक्त डॉ. दीपक सेलावत की ड्यूटी थी। इसी दौरान संतोष तोमर निवासी देवहंस का पुरा अपनी पत्नी खुशबू को पेटदर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा। डॉ. दीपक सेलावत ने खुशबू का चेकअप कर उसे इंजेक्शन व ड्रिप देकर अस्पताल में भर्ती कर दिया। सुबह 8 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद डॉ. दीपक शैलावत घर चले गए और उनकी जगह डॉ. प्रदीप कपासिया इमरजेंसी ड्यूटी पर पहुंच गए। इसी दौरान महिला मरीज खुशबू का पति संतोष तोमर इमरजेंसी रूम में आकर डॉक्टर कपासिया से गाली-गलौज करने लगा और बोला कि मेरी पत्नी का ढंग से इलाज नहीं कर रहे मैं तुम्हे छोड़ूंगा नहीं। गालियां देने के बाद आरोपी अपने घर गया और बंदूक लाकर डॉक्टर्स के ऊपर तान दी, जिससे हंगामा मच गया। इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी को जबरदस्ती रैफर कराकर मुरैना ले गया।

अंबाह पुलिस ने डॉ. कपासिया की रिपोर्ट पर आरोपी संतोष तोमर के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा सहित मारपीट, गाली-गलौज की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *