, सिवनी / कलेक्टर क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में आज बुधवार 29 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सी.एल. चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही तथा विकासखण्डस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त बैठक से जुड़े थे। समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाइन, समय-सीमा में दर्ज प्रकरणों तथा जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर 300 दिवस से अधिक समय से लंबित सी एम हेल्प लाईन के प्रकरणों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । इसी तरह समय-सीमा में दर्ज प्रकरणों की भी समीक्षा कर सभी प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए ।

सिवनी कलेक्टर सिंघल ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को अवैध होर्डिंग को चिन्हांकित करते हुए हटाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए नगरीय क्षेत्र के आवारा पशुओं को पशु विभाग से समन्वय बनाकर खाली गौशालाओं में रखवाने के लिए कहा। डी ए पी तथा एन पी के सहित अन्य उर्वरकों की उपलब्धता तथा प्रस्तावित आवंटन की स्थिति, छात्रवृत्ति वितरण, एनआरसी में दर्ज बच्चों आदि के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को सतत रूप से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करते हुए अमानक खाद्य पदार्थ का विक्रय करने वाले दुकानदारों पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *