*कई राज्यो में अलग अलग कई मामलों में चल रहा था फरार
*85 हजार रुपयों का था बदमाश रामसहाय गुर्जर उर्फ करिया पर इनाम घोषित
*प्रधान आरक्षक हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस
*डकैती, लूट, हत्या, बलात्कार सहित अन्य अपराधों में चल रहा था फरार

सिवनी

सिवनी जिले के डूंडासिवनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर हत्याकांड मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी की तलाश में राजस्थान के भरतपुर जिले पहुंची डूंडासिवनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां प्रधान आरक्षक हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी तो नहीं पकड़ाया किंतु उसी गैंग का कुख्यात इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार बदमाश के ऊपर राजस्थान, मध्यप्रदेश के अन्य जिले व डूंडासिवनी सहित केवलारी थाने में लूट सहित जानलेवा हमले का मामला दर्ज है।

अंतर्राज्यीय गिरोह का कुख्यात इनामी बदमाश रामसहाय गुर्जर उर्फ करिया जो कि राजस्थान के धौलपुर का निवासी है पर ग्वालियर, शिवपुरी,सिवनी जिले सहित राजस्थान के धौलपुर में कुल 85हजार रुपयों का ईनाम घोषित है। बदमाश पर मध्यप्रदेश सहित राजस्थान में डकैती, लूट, हत्या, बलात्कार, अपहरण सहित अन्य अपराध दर्ज है जिस पर अभी तक फरार चल रहा था। बदमाश के पास से देशी कट्टा सहित कारतूस जप्त किया गया है।

आपको बता दे कि बीते माह डूंडासिवनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की इसी गिरोह को पकड़ने लगाई गई नाकाबंदी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमे मुख्य आरोपी भिंड निवासी रामगणेश गुर्जर जो कि फरार चल रहा है। पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी को पकड़ने राजस्थान भरतपुर जिले के जंगलों में संयुक्त रूप से सर्चिंग आपरेशन चलाया गया जहां भागने हुए बदमाश रामसहाय को दबोच लिया गया वहीं गिरोह का एक अन्य साथी गिरधारी गुर्जर फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *