सिवनी
जिला मुख्यालय के ज्यारत नाका में एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मिश्रा दंपति को चाकू मार के घायल कर दिया था चाकू बाजी के पश्चात वह व्यक्ति मौके स्थल से भाग गया।
सूचना प्राप्त होने के बाद कोतवाली पुलिस 24 में की रात्रि घटनास्थल पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी । तस्दीक उपरांत पाया गया कि अंकित मिश्रा नाम का व्यक्ति जो अपनी पत्नी अंजना मिश्रा के साथ ज्यारत में दुकान लगाता था दुकान लगाते वक्त धक्का लग जाने की बात पर दोनों पति पत्नी को चाकू से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया । घायलों को तुरंत ही उपचार हेतु जिला अस्पताल सिवनी में पहुंचाया गया ।
जिला अस्पताल में मिश्रा दंपत्ति का प्राथमिक उपचार कर जबलपुर रेफर कर दिया क्या जहां उपचार के दौरान अंकित मिश्रा की मृत्यु हो गई और पत्नी अंजना मिश्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है ।
सिवनी जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में सिवनी कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश की गई घटना के वक्त से ही आरोपी फरार बताया जा रहा था उसकी हर संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की जा रही थी ।
कोतवाली पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की आरोपी सिवनी के गंज की तरफ देखा गया है तब पुलिस हरकत में आई और सभी टीम को एक साथ कर गंज पहुंचकर आरोपी के तलाश शुरू करी ।
पुलिस को देख आरोपी भागने लगा सिवनी पुलिस भी उसके पीछे खेतों में लगभग 1 किलोमीटर आरोपी का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया । आरोपी से घटना में उपयोग किया गए चाकू को बरामद किया गया और आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अपराधी की पूर्व आपराधिक पृष्ठभूमि कंगाल गया तो आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में मोटर पंप चोरी के मामले में गिरफ्तार होना पाया गया जो थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 307/19 धारा 379 ताहि.में जेल भेजा गया था। वर्ष 2020 में भी रवि यादव के साथ मारपीट के आरोप में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 818/20 धारा 294, 324, 506 ताहि. पंजीकृत किया गया था आरोपी राकेश यादव उर्फ पप्पू यादव उर्फ मद्दी पिता काशीराम यादव और 27 वर्ष निवासी मालू पेट्रोल पंप के पीछे दलसागर चौपाटी सिवनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस की गंभीरता और मुस्तादी के चलते आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने पर सिवनी पुलिस अधीक्षक के द्वारा सिवनी कोतवाली निरीक्षक सतीश तिवारी व उनकी टीम को पुरस्कार करने की घोषणा की गई है ।।