सिवनी

जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी  राकेश कुमार सिंह द्वारा जिले में हो रहे अपराधो मे अंकुश लगाने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारीयो को आदेशित किया गया था। आदेश के पालन में थाना स्तर पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।

इसी दौरान रहलोन घाट राम मंदिर के पास तालाब के पीछे धूमा कहानी रोड में एक व्यक्ति अपनी ब्लू कलर की क्वीड कार MH02EZ0942 से बाहर उतरकर अपने एक साथी के साथ देशी कट्टानुमा बंदूक हाथ में लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है सूचना प्राप्त हुई जो पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश कुमार सिंह के आदेशानुसार अति० पुलिस अधीक्षक सिवनी जी डी शर्मा के निर्देशन मे तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन अपूर्व भलावी के मार्ग दर्शन मे थाना पुलिस स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गवाहान जय उड़के व संजय झारिया को तलब कर सूचना से अवगत कराकर रवाना होकर रहलोन घाट तालाब के पीछे धूमा कहानी रोड पहुंच के सूचना तस्दीक किया देखा कि एक व्यक्ति ब्लू कलर की कार से उतरकर देशीकट्टा अपने हाथ मे लेकर आने-जाने वालो लोगो को डरा धमका रहा था पुलिस को देखकर देशी कट्टा पकडा व्यक्ति अपने साथी को बोला की गाडी जल्दी घुमा जो भागने के प्रयास में थे जिन्हे हमराह स्टाफ के मौके पर ही घेराबंदी नाकाबंदी कर पकडा जो व्यक्ति ने अपना नाम चंदन सिह घोषी पिता हाकम सिह घोषी उम्र 33 साल निवासी कोसमखेडा जिला कोतवाली नरसिहपुर का बताया जिसने अपनी कमर में देशी कट्टा छुपाये रखा हुआ था जो आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा के साथ एक जिन्दा कारतूस के बरामद किया गया। आरोपी चंदन सिह घोषी से देशी कट्टा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पुछे जो कोई दस्तावेज पेश नहीं किया, जो अवैध रुप से देशी कट्टा बिना दस्तावेज के पाये जाने से मौके से विधिवत जप्ती किया गया तथा चंदन सिह का दूसरा साथी जो क्वीड कार की स्टेरिंग में बैठा था जिसने पूछताछ पर अपना नाम वीरेन्द्र सिह पिता मेरसिह पटेल उम्र 35 साल निवासी करैयाखेडा मंडी के पास थाना कोतवाली जिला नरसिहपुर का बताया जिसकी तलाशी ली गई जिसके पेन्ट की जेब से 05 नग कट्टे के कारतूस तथा उसके कब्जे से क्वीड कार नंबर MH02EZ0942 एवं उक्त आरोपीयो के 02 एन्ड्राईड टच मोबाईल की विधिवत जप्ती की गई।

आरोपी चंदन सिह ने पूछताछ पर उक्त बरामदशुदा कट्टा कारतुस तिलवारा जबलपुर निवासी जित्तू पटेल से खरीदना बताया जो जित्तू पटेल तलाश पतासाजी थाना क्षेत्र मे आसपास तथा गोटेगांव, नरसिहपुर में की गई जो नहीं मिला। उक्त आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा सदर 25,27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपीयों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी चन्दन एवं वीरेन्द्र की विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धूमा उपनिरी० सतीश उइके, सउनि सौरभ शर्मा, प्र. आर. 118 दिलराज मारपे, प्र. आर. 338 राधेकृष्ण उपाध्याय, आर. 617 सतीश ठाकुर, आर.500 रवि यादव आर. 481 सुरेन्द्र उड़के, आर. 489 अरूण पटेल एवं आर. 11। नेकसिह उइके पायलेट अखिलेश साहू का सराहनी योगदान रहा।

थाना – धमा अप.क्र.- 190/2024

नाम गिरफ्तार आरोपी – 1. चंदन सिह घोषी पिता हाकम सिह घोषी उम्र 33 साल निवासी कोसमखेडा जिला 2. वीरेन्द्र सिह पिता मेरसिह पटेल उम्र 35 साल निवासी करैयाखेडा मंडी के पास थाना कोतवाली जिला नरसिहपुर फरार आरोपी जित्तू उर्फ जितेन्द्र पटेल पिता मानक उर्फ मानसिह पटेल उम्र 27 साल निवासी सोनी मोहल्ला थाना है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *