हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 365 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है । इसके पहले भी हमीरपुर में 320 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी मंडी जिले में पकड़े गए युवकों के पास से जो हेरोइन बरामद हुई है उनकी कीमत पुलिस ने एक करोड़ से अधिक जांची है जानकारी के अनुसार मंडी जिले में पुलिस चेकिंग के दौरान दोनों युवक अंबाला से कार में मंडी की ओर आ रहे थे फोरलेन के पास नाक के में जांच के दौरान इन्हें रोका गया तो दोनों युवक घबरा गए और तलाशी के दौरान 365 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
तलाशी में गाड़ी में एक बैग में रखी 365 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि अंतराराष्ट्रीय बाजार में एक किलो हेरोइन की कीमत करीब सात करोड़ है। हिमाचल में पकड़ी गई इस हेरोइन की कीमत पुलिस ने एक करोड़ से अधिक आंकी है।