प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर के नवीन गार्डन की भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन । भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन ने इस कार्यक्रम में लगे सभी समाजसेवियों की सराहना की और कहा कि एक हजार मंदिर बनाने के बराबर पुण्य मिलता है एक पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार से ।।
प्राचीन सूर्य मंदिर प्रांगण में नवीन गार्डन विकसित करने के लिए कराए जा रहे कामों का भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन ,भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया । प्राचीन सूर्य मंदिर प्रांगण में नवीन गार्डन बनाने के लिए सिवनी विधायक ने विधायक निधि से सात लाख की राशि स्वीकृत की । सिवनी विधायक दिनेश रॉय मुनमुन ने सिवनी नगर पालिका को सात लाख की राशि हस्तांतरित कर दी गई है ।।
प्राचीन स्मारक मंदिरों के अस्तित्व को बचाने का प्रयास किया जा रहा है । प्राचीन सूर्य मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शनि मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख व भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल की भूमिका महत्वपूर्ण रही है । सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन काफी बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिन्होंने समय-समय पर इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए अपना सहयोग दिया ।
आपको बता दें कि सिवनी शहर के टैगोर वार्ड में स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर बहुत ही लंबे समय से जीर्ण – शीर्ण हालत में था । लगभग 3 साल पहले से इसका जीर्णोद्धार शनिधाम ट्रस्ट कराना शुरू किया जो आज अंतिम दौर में है । सन 2021 अप्रैल तक शुभ मुहूर्त पर इस मंदिर में भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा स्थापित की जाएग। सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन व भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे आवश्यकतानुसार अपना सहयोग देने की बात कही कार्यक्रम के दौरान में सिवनी भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल के साथ सिवनी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी मौजूद रहे । कार्यक्रम के दौरान कई समाजसेवी व नगर वासी उपस्थित रहे ।