सिवनी
सिवनी – मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में लगातार भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं इसी श्रेणी में सिवनी जिले के घंसौर में प्रदेश के मुख्यमंत्री डां. मोहन यादव रविवार 31 मार्च को दोपहर 2:00 बजे लोकसभा मंडला के भाजपा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के समर्थन एक आम सभा को संबोधित करेंगे । कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे एवं वरिष्ठ भाजपा नेता और पदाध्किारियों की गरिमामय उपस्थित रहेगी ।
भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने समस्त भाजपा कार्यकत्र्ताओं से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री जी के घंसौर में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आमजनों की उपस्थिती सुनिश्चित कराने के लिये व्यापक प्रचार करें । उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिये हो रहा है । आदिवासी समाज की बेहतरी के लिये भाजपा सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएँ बनाकर उनके जीवन स्तर को बदलने का काम किया है उनके गौरव को स्थापित करने का काम किया है । प्रदेश के मुख्यमंत्री घंसौर सहित मंडला लोकसभा क्षेत्र की आमजनता से चर्चा के लिये घंसौर मुख्यालय में मिलने पहुँच रहे है । इस आमसभा में अधिक से अधिक उपस्थिती सुनिश्चित करना हम सब भाजपा के कार्यकत्र्ताओं की जिम्मेदारी है ।