योग गुरु बाबा रामदेव की मुसीबत बढ़ती जा रही है एलोपैथी डॉक्टरों के खिलाफ बयान देने पर योग गुरु बाबा रामदेव बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड में बाबा रामदेव को 1000 करोड रुपए का मानहानि नोटिस दिया है…

नोटिस में कहा गया है कि बाबा रामदेव अगले 15 दिनों में दिए गए बयान का खंडन का वीडियो जारी करें साथ ही लिखित रूप से माफी भी मांगे।।
उत्तराखंड आई एम ए द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि बाबा रामदेव 15 दिन के अंदर अपने बयान का खंडन का वीडियो और लिखित रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो उनसे मानहानि के लिए 1000 करोड़ रुपए की मांग की जाएगी नोटिस में यह भी कहा गया है कि 72 घंटे के अंदर कोरोनिल किट का भ्रामक विज्ञापन को हटाया जाए ।।
बाबा रामदेव के द्वारा एलोपैथी को स्टूपिड और दिवालिया साइंस कहां गया था बाबा रामदेव ने कहा था की एलोपैथिक दवाइयां खाने से लाखों लोगों की मौत हुई है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के विरोध के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने खेद व्यक्त किया था।
योग गुरु बाबा रामदेव का बयान वाला विवाद अभी थमा ही नहीं था कि कि बाबा रामदेव ने एक बार फिर एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति पर सवाल खड़े कर दिए हैं उन्होंने एक पत्र जारी किया है जिसमें आई एम एस ए लगभग 25 सवाल किए थे यह पत्र योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि के लेटर पैड पर अपने हस्ताक्षर से जारी किया था इस पत्र में योग गुरु बाबा रामदेव ने हेपेटाइटिस, मधुमेह, लीवर सोरायसिस आदि के इलाज से जुड़ें हुए मुद्दे उठाएं हैं ।
जिसके बाद एक बार फिर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और योग गुरु बाबा रामदेव आमने सामने नजर आ रहे हैं । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड में योग गुरु बाबा रामदेव को एक हजार करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है।।