मध्य प्रदेश की राजनीति में उस समय भूचाल आ गया जब पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर कई कम ही आरोप लगाए थे जिसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राज्यपाल से पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ f.i.r. करने की मांग की थी .
भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 54 ,भ्रामक जानकारी फैलाने की धारा और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है .
उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि दुनिया भर में देश की पहचान इंडियन कोरोना से बन गई है पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि इसकी शुरुआत चीनी कोरोना से हुई थी जनवरी 2020 में कैसे थे कि यह कोरोना चीन का है लेकिन अब यह भारतीय वेरिएंट कोरोना है .
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान पर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो कांग्रेस ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी ने क्राइम ब्रांच मैं मामला दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था ।।