थाना बरघाट द्वारा की गई अवैध गोवंश प्रतिषेध की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है निर्देशन के परिपालन में दिनांक 20/05/2021 को थाना बरघाट में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मैली आम रोड से मवेशियों को पैदल क्रूरता पूर्वक होकते हुये कत्लखाने ले जाया जा रहा है।

सूचना की प्राप्ति पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट शशिकांत सरयाम के द्वारा थाना प्रभारी बरघाट को थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
थाना प्रभारी बरघाट के द्वारा तत्काल पुलिस टीम को हमराह लेकर मुखबिर के बताये गये स्थान ग्राम मैली आम रोड पर पहुँचे जहाँ मौके पर तीन व्यक्ति मवेशीय ( बैलों ) को क्रूरतापूवर्क होकते हुये ले जाते मिले जो पुलिस को देखकर मौके पर मवेशीयों को छोड़कर भाग गये। मौके पर समक्ष गवाहों के कुल 43 नग मवेशी (बैलो) को विधिवत जप्त कर ग्राम खूंट गौशाला में सुरक्षित रखा गया। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना बरघाट में धारा 49,6/9, 10 म.प्र. गौवंश वध प्रति. अधि. 11 (1) (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 34 ताहि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- मेहताप सिंह पिता अतरलाल सल्लाम निवासी वार्ड क्र.03 कान्हीबाडा .
- गनपत पिता उरकुड पटले उम्र 56 साल निवासी बिरहोली थाना अरी .
- दीपक पिता चैनलाल पटले उम्र 25 साल निवासी बीसापुर थाना कटगी .
जप्त संपति:- कुल 43 नग गौवंश मवेशी कीमती 4,00,000 रूपये ( चार लाख रुपये कुल मशरुका: कीमत कुल 04 लाख रुपये
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी बरघाट प्रवीण धुर्वे, कार्यवाहक सउनि0 राजेन्द्र चौधरी, प्र० आरक्षक 40 हिरेशी नागेश्वर प्र0आर0 ललता पटले, आर0 223 रविकांत ठाकुर, आर0 211 लोकराम गुर्दे, आर. 651 संजय राहंगडाले आर. 593 मुकेश नवरेती का विशेष योगदान रहा ।।