ठेले से शव ले जाने मजबूर ग्रामीण, कोविंड 19 से मृत्यु होने पर नहीं मिल रही सरकारी सुविधा
सिवनी
जिले की कुरई ब्लॉक जनपद मुख्यालय में शव वाहन ना होने के कारण हाथ ठेला से शव को मोक्ष धाम तक ले जाया गया। यहदृश्य देखकर कुरई मुख्यालय के देखने को मिला। कुरई जनपद की जनता का सरकार से कहना है कि ऐसी ऐसी विषम परिस्थिति में कोविड महामारी के चलते मृत होने वाले व्यक्ति जिन्हें आम जनता को छूना भी वर्जित है ऐसे व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद बिना शव वाहन के उन्हें मोक्ष धाम तक पहुंचानाबहुत बड़ी समस्या है।
कई वाहन हो गये कबाड़
सूत्र बताते हैं स्वास्थ्य विभाग जिला सिवनी चिकित्सालय में आज भी अच्छे अच्छे वाहनों को राइट ऑफ करके रखा गया है ऐसी स्थिति में यदि उन वाहनों की मरम्मत कराकर ब्लॉक के अंदर जिन जिन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग सीमा में यह सभी वाहन उपयोगी कार्य में आ सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के वाहनों का अगर जायजा लिया जाए तो कई वाहन चालू कंडीशन में उपयोगी निकल जाएंगे और जनता की समस्या का भी निवारण हो सकता है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा जो तस्वीर आज देखने को मिली वह बेहद शर्मसार करने वाली है।।