जिले में थाना किंदरई के अंतर्गत हुए अंधे मर्डर कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश

सिवनी

दिनांक 15 मई 2021 को ग्राम पल्हेरा निवासी पंडूलाल पिता रम्मूलाल मरावी द्वारा थाना किंदरई आकर सूचना दी की उसके पिता रम्मूलाल मरावी दिनाक 14/05/2021 की रात्रि में रिश्तेदार अमरलाल उर्फ अमरू भगदिया के घर शादी में ग्राम मोहगाव गये थे जो कि आज दिनांक 15 मई 2021 तक वापस नहीं लौटे जिस पर थाना किंदरई में गुमइसान रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

पुलिस द्वारा गुमशुदा रम्मूलाल मरावी की तलाश करने पर उसका शव ग्राम मोहगांव निवासी खैरसिंह के खेत में स्थित कुए में पाया गया। मृतक के पेट व छाती पर धारदार हथियार से चोट लगने के निशान मौजूद थे जिनके आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना किंदरई में 623/2021 धारा 302,201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) घंसौर अनिल मंडराह को इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाकर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए।

एसडीओपी घंसौर द्वारा थाना प्रभारी किंदरई को एक टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु आदेशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही चरनसिंह पिता हरिसिंह मरावी एवं धनीराम पिता गुलजारसिंह मरावी निवासी पल्हेरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।।

पूछताछ के दौरान संदेहियों द्वारा बताया गया कि जादूटोना करने एवं वर्षों से चले रहे जमीनी विवाद के चलते उनके द्वारा दिनांक 14/05/2021 की रात्रि 1.30 बजे लकड़ी व चाकू से वार कर रम्मूलाल मरावी की हत्या कर उसकी लाश को कुएं में फेंक दिया गया। उक्त कथनों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. चरनसिंह पिता हरिसिंह मरावी निवासी पल्हेरा थाना किदरई। 2. धनीराम पिता गुलजारसिंह मरावी निवासी पल्हेरा थाना किंदरई ।

सरहानीय कार्य :- अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) घंसौर अनिल मंडराह, उपनिरीक्षक संतोष धुर्वे, सउनि जीवनसिंह सूर्यवंशी, सउनि छोटेलाल कुलस्ते, प्रआर नन्हेसिंह मरकाम, आर प्रवेश धुर्वे, आर मनोज मिश्रा, आर मयंक बाजपेयी, आर साकेत पटेल आर राकेश माकों का योगदान रहा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *