02 आरोपी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में, एक देशी पिस्टल सहित 02 जिंदा कारतूस जप्त

पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 21/05/2021 को थाना प्रभारी कोतवाली को एक मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि, एक चोपहिया वाहन क्रमाक एमपी 20 सीडी 1319 में दो लड़के देसी पिस्टल के साथ अपराध करने के उद्देश से घूम रहे हैं।

सूचना की प्राप्ति पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना कोतवाली के द्वारा गठित टीम के द्वारा शहर में लगातर भ्रमण कर वाहन व उक्त दोनों आरोपियो की तलाश की गई जो सूचना प्राप्त हुई कि उक्त संदिग्ध वाहन सिंधी कालोनी से भेरॉगज सोमवारी चौक की और आते दिखाई दे रहा है। पुलिस की टीम के द्वारा सोमवारी चौक के पास घेराबंदी कर बाहन को रोका। जिसके अंदर 02 व्यक्ति बैठे मिले, चालक एंव पीछे बेठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम – गौरव पिता यशनरायण दीक्षित उम्र 25 सला निवासी जिंदल अस्पताल के पीछे बताया तथा दूसरा व्यक्ति जो गाड़ी के पीछे बैठा था, अपना नाम राहुल पिता कन्हैयालाल बघेल उम्र 23 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी अपेक्स जिम के पास बताया।

पुलिस द्वारा दोनों युवकों को वाहन से उतारकर सघनता से तलाशी ली गई जो वाहन के पीछे बैठे व्यक्ति के पास से कमर में देशी पिस्टल जिसमे 02 जिंदा कारतूस फंसे थे ।पुलिस के द्वारा पिस्टल ओर कारतूस को जप्त किया गया । उक्त संदहियों से पिस्टल का लायशस पूछने पर कोई लायसेंस होना नहीं बताया गया थाना कोतवाली सिवनी पर सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 442/2021 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने संबंधी धारा का अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में लिया गया। आरोपियों के द्वारा देशी पिस्टल कहाँ से लाई गई है. इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

(1) राहुल उर्फ सर्किट पिता कन्हैयालाल बघेल निवासी ग्राम सिमरिया हाल हाउसिंग बोर्ड कालोनी बारापत्थर सिवनी।

(2) गौरव उर्फ रानू पिता यज्ञनारायण दीक्षित निवासी जिंदल अस्पताल सिवनी।

जप्त संपत्ति:-

(1) एक देशी पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस

(2) एक चौपहिया वाहन हुडई इओन क्रमा एमपी 20 सीडी 1319 (3) 02 एंड्रायड मोबाईल फोन

सराहनीय कार्य :-

थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, टीम प्रभारी सउनि प्रमोद भारद्वाज थाना कोतवाली सिवनी, प्र. आर. योगेश राजपूत सीसीटीएन कार्यालय सिवनी, प्र. आर. जयसिंह बघेल, आर. प्रमोद शर्मा, आर. गौरीशंकर, आर. गुलाब की महत्वपूर्ण योगदान रहा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *