कोतवाली पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही, 05 जुंआरी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में दिनांक 22/05/2020 को थाना कोतवाली में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मारुती मंदिर के पीछे बुधवारी बाजार के पास कुछ जुआरी जुआँ खेल रहे हैं।

सूचना की प्राप्ति पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली ने मुखबीर सूचना पर तत्काल पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस टीम को भेजा गया जहाँ पर मारुती मंदिर के पीछे बुधवारी बाजार के पास के घर के पीछे घेराबंदी कर दबिश दी गई। उक्त स्थान पर कुछ व्यक्ति ताश के पत्ते पर रूपये पैसों का दाँव लगाकर हार जीत बाजी लगा थे जिन्हें पकड़ा गया व तलाशी लेने पर पास एंव फड से 52 ताश पत्ते, नगदी 55540/ रुपये 04 मोबाईल फोन बरामद किए गए। जिन्हें विधिवत जम कर पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली सिवनी में धारा 13 जुआ एक्ट व लाकडाउन के उल्लंघन का अपराध कायम किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

(1) दीपक पिता सतीश श्रीवास्तव उम्र 29 साल निवासी बाबरिया रोड बारापत्थर सिवनी

(2) पंकज पिता महेन्द्र यादव उम्र 38 साल निवासी दुर्गा चौक जिला सिवनी

(3) भरत पिता रामनाथ गिरयाम उम्र 28 साल निवासी ललमटिया जिला सिवनी

(4) सियाराम पिता कोमलप्रसाद बेलवशी उम्र 23 साल निवासी ललमटिया जिला सिवनी

(5) पुष्पेन्द्र पिता शंभूलाल विश्वकर्मा उम्र 29 साल निवासी ललमटिया जिला सिवनी

जप्ती रकम:-

1. कुल 55,540/- (पचपन हजार पांच सो चालीस रूपये नगद

  1. 04 मोबाईल कीमती 35,000/- रुपये

कुल जप्त मशरूका:-

80,540/-रुपये (अस्सी हजार पाँच सौ चालीस रुपये)

सरहानीय कार्य

थाना प्रभारी महादेव नागोतिया, उनि सतीश उईके, सउनि मुकेश चौहान, प्र. आर.169 सुरेश सोनी, आर. 134 अमित, आर.553 शिवम, आर. 150 रवि, आर 381 आत्माराम, आर.505 तिलर, आर. 728 व्रजेश आर. 534 अजय, आर. 498 राजकुमार, आर 93 कमलेश, आर. 195 ललित आर. चालक 247 इरफान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *