थाना लखनवाड़ा द्वारा अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में दिनांक 21 मई 2021 को थाना लखनवाड़ा में ग्राम दतनी की ग्रामीणों से सूचना प्राप्तहुई कि कुछ लोगो द्वारा जेसीबी लेकर मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।

थाना प्रभारी लखनवाड़ा ने तत्काल सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को साथ लेकर ग्रामीणो के बताए स्थान के लिए रवाना हुए। जहाँ ग्राम दतनी पहुंचकर मौके पर पुलिस को 02 डम्पर मुरम से भरे मिले जिनके चालक पुलिस को देखकर मौके से भाग गए। पुलिस टीम द्वारा उक्त 02 डम्परो को विधिवत र उनके चालकों के विरुद्ध थाना लखनवाड़ा में अपराध क्रमांक 156/2021 धारा 379, 34 भादवि 18 ( 1 ) म. प्र. खनिज तथा भंडारण व निवारण अधि. 2006 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्त संपतिः

मुरम से भरे 02 डंपर कुल कीमती 20 लाख दस हजार रूपये

कुल मशरुका :

कीमत कुल 20 लाख दस हजार रूपये

सराहनीय कार्य :-

थाना प्रभारी निरीक्षक जी. एस. उइके, सउनि सतेंद्र उपाध्यय आर. 01 अंशुमन राजपूत, 241 संदीप दीक्षित 205 मनोज सूर्यवंशी, 473 मतीन खान का विशेष योगदान रहा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *