देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से भयावह स्थिति बनी हुई है जिसके बीच एक अच्छी खबर आ रही है कि देश में कोवैक्सीन की कमी कुछ ही महीनों में दूर हो जाएगी केंद्र सरकार के अनुसार अगस्त महीने से दिसंबर महीने के बीच देश में 2 अरब से भी ज्यादा को वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगी यह वैक्सीन इतनी होंगी कि देश की आबादी का टीकाकरण पूरा करने में पर्याप्त होंगी और देश में को वैक्सीन की कमी नहीं होगी।।
केंद्र सरकार ने कहा कि रूस का कोविड-19 रोती टीका स्पूतनिक वी अगले सप्ताह तक उपलब्ध होने की पूर्ण संभावनाएं हैं नीति आयोग के सदस्य वी के पाल के अनुसार भारत और देशों के लोगों के लिए देश में 5 महीनों में धोखा रब से भी ज्यादा टीकाकरण की खुराक बनाई जाएगी यह खुराक भारत देश के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध होगा।।
केंद्र सरकार के अनुसार अगले साल की प्रथम तिमाही तकिया संकट बढ़कर 3 अरब तक होने की पूर्ण संभावना है उन्होंने कहा कि अगस्त से दिसंबर के बीच कोविशिल्ड कि 75 करोड खुराक उत्पादन अनुमानित है जबकि को वैक्सीन की 55 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएगी।।
केंद्र सरकार ने आगे बताया कि बायो लॉजिकल ई द्वारा 30 करोड़ जाए डस कैडिला 5 करोड़ सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा नोवा वैक्स 20 करोड़ और भारत बायोटेक द्वारा उसकी नेजल वैक्सीन की 10 करोड़ जेनोवा 6 करोड़ और स्पूतनिक V 15.6 करोड़ खुराक उपलब्ध कराएगी ।।