मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना पीड़ित की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम किया गया तब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बहुत ही चौकानेवाले खुलासे हुए।।

इंदौर जिले के अरविंदो अस्पताल में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की असामान्य मृत्यु होती है डॉक्टरों के अनुसार उसे किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी डॉक्टर ने बताया कि मृत्यु के बाद उस 40 वर्षीय व्यक्ति के शव को अस्पताल में लाया गया क्योंकि उस व्यक्ति की मौत और सामान्य थी इसलिए उसका पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बहुत ही चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं ।।

खून का काला पड़ना और गलियों में थक्कों के रूप में जमना

अरविंदो अस्पताल के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉ पंकज नेमा ने बताया कि युवक के पोस्टमार्टम में यह पाया गया है कि युवक के फेफड़ों का कार बड़ा था और उसमें सूजन भी थी निमोनिया के लक्षण पाए गए थे साथी फेफड़े के लिए और चमकदार थे युवक के पूरे फेफड़ों की रक्त प्रभाव नालियों में रक्त के छोटे और बड़े थक्के भरे हुए थे। साथ ही थक्कों के साथ खून का रंग काला पड़ गया था युवक के हृदय के दोनों वेंट्रीकल्स मैं भी इसी प्रकार के काले खून के थक्कों के साथ काला रक्त था । डॉक्टर ने आगे बताया कि मस्तिष्क की रक्त प्रवाह करने वाली नालियों में गहरे काले रंग के चमकदार थक्के पाए गए थे। इन तीनों जीवनीय अंगों ( वाइटल आर्गन्स ) मैं रक्त का इस अवस्था में पाया जाना एकदम से असामान्य था।।

डॉक्टर ने आगे बताया की कोरोना के कारण ही संभवता युवक के शरीर में यह बदलाव आए होंगे जिस कारण उसकी मौत हुई है । बाद में परिजनों ने पूछताछ में बताया कि युवक को छह-सात दिन से बुखार आ रहा था और उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी युवक घर में रहकर ही इलाज करवा रहा था युवक की करोना जांच नहीं हुई थी और ना ही युवक ने सीटी स्कैन कराया था उसकी रक्त की जांच में सीआरपी का 138 का होना ही कोरोनावायरस की पुष्टि करता है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *