बैगा आदिवासियों के आवास की राशि का गबन करने का मामला , विहित प्राधिकारी जिला पंचायत सीईओ ने ठेकेदार के विरूद्ध जारी किया गिरफ्तारी वारंट ……

बालाघाट
न्यायालय विहित प्राधिकारी एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर उमा माहेश्वरी द्वारा जनपद पंचायत बिरसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मछुरदा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बैगा हितग्राहियों के स्वीकृत आवास का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा प्रारंभ कर हितग्राहियों से राशि का आहरण करवाकर राशि का गबन करनें के मामले में ठेकेदार महेंद्र श्रीवास्तव के विरूद्ध गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया है और बिरसा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे ठेकेदार महेंद्र श्रीवास्तव गिर फ्तार कर उनके न्यायालय में पेश करें।
वर्ष 2017-18 में ग्राम पंचायत मछुरदा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 30 बैगा हितग्राहियों के स्वीकृत आवास का निर्माण कार्य ठेकेदार महेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा प्रारंभ कर राशि आहरण करवाकर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कर शासकीय राशि का गबन किया गया है । इस प्रकरण के निराकरण हेतु पेशी में अपना पक्ष रखनें के लिए ठेकेदार महेन्द श्रीवास्तव को बार-बार सूचना नोटिस जारी किये गये । लेकिन वह इसके बाद भी जिला पंचायत सीईओ के न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ है।
इस पर विहित प्राधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती आर उमा माहेश्वरी ने ठेकेदार महेन्द श्रीवास्तव के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और संबंधित थाना बिरसा के प्रभारी को निर्देशित किया है कि वे ठेकेदार महेंद्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर उनके न्यायालय के समक्ष पेश करें ।।