सिवनी
रेत के ढेर में शव मिलने से फैली सनसनी
मृत 38 वर्ष युवक की हुई शिनाख्त
हत्या की जताई जा रही है आशंका
डंप की गई रेत के ढेर में मिला शव
केवलारी नगर के बजरंग कॉलोनी की घटना
केवलारी थाना क्षेत्र का मामला

सिवनी जिले के केवलारी नगर के बजरंग कॉलोनी वार्ड क्रमांक 09में उस समय सनसनी फैल गई जब आज दोपहर को डंप की गई रेत के एक ढेर में 38 वर्षीय युवक का शव मिला।
मृतक युवक की शिनाख्त सतीश बघेल,उम्र 38 वर्ष निवासी बगलई के रूप में कर ली गई है।
प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है रेत बेचने का कार्य करने वाले बजरंग कालोनी निवासी डंफर मालिक द्वारा यहां रेत लाकर डंप की गई है मृतक इसी डंफर में हेल्पर का काम करता था।
फिलहाल पुलिस संबंधित डंफर चालक व अन्य संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ करने में जुटी है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है।।