शकुंतला देवी राइस मिल पर EOW का छापा,

POW ने राइस मिल किया सील

उपार्जन प्रक्रिया में मिलीभगत कर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं

सिवनी

मध्य प्रदेश की राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष (आशु) अग्रवाल की राइस मिल पर जबलपुर आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो ( EOW ) की टीम का छाप मार करवाई हुई । बुरखल खापा में स्थित आशीष अग्रवाल की राइस मिल शकुंतला देवी राइस मिल पर छापेमारी हुई है । राइस मिल पर सरकारी धान और चावल से से जुड़े अनियमितताओं की जांच हुई है जिसमें अनियमितता पाई गई है साथ ही EOW ने  जांच कर महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपने कब्जे में ले लिया गया है और साथ थी मिल को सील कर दिया है।

आशु अग्रवाल जिले का एक जाना पहचाना चेहरा है जो हमेशा अधिकारिकों की चापलूसी के नाम से जाना जाता है आशु अग्रवाल भाजपा नेता है जिस कारण भोपाल में भी अपनी अधिकारियों के बीच में अलग पहचान बनाए हुए हैं सिवनी जिले में भी अध्यक्ष बनने के बाद कई राइस मिलों के मालिक बन चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार आशु अग्रवाल के अधीन धरना के पास राइस मिल है जिसकी जांच भी होना चाहिए सूत्र बताते हैं कि बिजली के बल और टोकन पर्ची के नाम पर लाखों करोड़ों का फर्जी वाला जांच करने पर सामने आ सकता है।

सूत्र तो यह भी कहते हैं कि जब दो राइस मिल में आशु अग्रवाल के द्वारा लाखों करोड़ों की धान और चावल में अनियमिता पाई गई है तो जिले में कई राइस मिल भी उनके अधीन है यदि सभी राइस मिल की जांच हो गई तो कितने गहरे राज खुलेंगे यह खुद भी नहीं जानते।

सूत्रों के अनुसार छापा मार कार्रवाई के दौरान दो डीएसपी सहित सदस्य टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेजो और स्टॉक की गहन पड़ताल की है इस कार्रवाई के दौरान नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी, सिवनी राजस्व विभाग से तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। राइस मिल में जांच कई घंटे तक चलती रही जांच के दौरान चावल के गुणवत्ता परीक्षण के साथ-साथ सरकारी धन के स्टॉक की भी सत्यता को रखा गया है।

EOW के डीएसपी ए. वी.सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर यह पूरी कार्रवाई की गई है शिकायत के आधार पर आरोप है कि उपार्जन प्रक्रिया में अधिकारियों के साथ शॉर्टकट कर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गई है संदेह है कि राइस मिलर के द्वारा सरकार द्वारा किसानों से खरीदी गई उच्च गुणवत्ता वाली धान और चावल का सौदा किया गया है जबकि बाहर से सस्ता और घटिया चावल बुलाकर सरकारी रिकॉर्ड में हेर-फेर की गई है

आशु अग्रवाल कई राइस मिलों के “माई-बाप”

सूत्रों का दावा है कि EOW की जांच से कई बड़े राज उजागर हो सकते हैं आशु अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कई राइस मिलों के माई बाप बन गए हैं और अध्यक्ष बनने के बाद इस पूरे नेटवर्क पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं भाजपा नेता होने के कारण ऊपर तक घुसपैठ बनकर पूरा नेटवर्क को अपने तरीके से चलते हैं सूत्रों की माने तो नागरिक आपूर्ति निगम खाद्य विभाग और प्रशस्तिक अधिकारियों तब उनकी गहरी पकड़ रहती है

सूत्रों की माने तो आशु अग्रवाल कि अधिकारियों से गहरी दोस्ती है और समय-समय पर आशु अग्रवाल के द्वारा इन अधिकारियों के लिए खास व्यवस्थाएं कर दी जाती हैं जिसके चलते उनके धंधे पर ना रोक-टोक के चलते रहते हैं

जबलपुर में करोड़ों रुपए के धान घोटाले का मामला सामने आ चुका है प्रदेश में भी अन्य जिलों पर भी छापा मार करवाई और कई राइस मिलों की जांच हो रही है प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते आशु अग्रवाल की भी गहन जांच होना चाहिए सिवनी में इस छापे के बाद प्रयास लगाया जा रहे हैं कि जिले में भी बड़े स्तर का धान और चावल घोटाला उजागर हो सकता है यदि आप सही पाए जाते हैं तो आशु अग्रवाल सहित पूरे रैकेट पर कानों में से गंजा कर सकता है और इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *