प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार का हुआ एक्सीडेंट
एक मृत अन्य चार घायल
सिवनी
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मुख्यालय से लगे ग्राम शीलादेही के पास एक तेज़ रफ्तार कार डंपर से टकरा है यह कार प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार में सवार श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर तेलंगाना लौट रहे थे।

घायलों का इलाज जारी
सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पुलिस और एंबुलेंस का दल पहुंच गया। ग्रामीण और पुलिस द्वारा घायलों को घटनास्थल से निकलकर जिला अस्पताल सिवनी पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है वहीं मृतक की पहचान कर जांच पुलिस द्वारा की जा रही है ।
थाना कोतवाली का मामला
सूचना प्राप्त होते ही शिवानी कोतवाली पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर घायलों की मदद की और प्रारंभिक जांच की।
बताया जाता है कि प्रारंभिक जांच में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार तेज रफ्तार में थी तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर डंपर से टकराई और डिवाइडर में जा घुसी, सिवनी कोतवाली पुलिस के द्वारा डंपर चालक और अन्य परिस्थितियों की जांच की जा रही है ।।