सिवनी

जिले के मुख्यालय में नगझर से खैरीटेक निर्माणाधीन सड़क का निर्माण को लेकर नगरपालिका परिषद सिवनी के पार्षद गण जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ईश्वर नगर से लेकर जोड़ा पुल तक निम्नलिखित बिन्दुओं को ध्यान में रखकर सड़क निर्माण कार्य कराये जाने हेतु निम्नानुसार मांगो का आवेदन पत्र दिया।

  1. शासकीय रिकार्ड में दर्ज सड़क की चौड़ाई के अंतिम बिन्दु पर ही नालियों का निर्माण कराया जाए। ठेकेदार द्वारा रानीदुर्गावती वार्ड पुराना जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने सड़क का काफी स्थान छोड़कर नाली निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। इसी तरह सड़क के मध्य लगे बिजली के खम्बो को सड़क की चौड़ाई के अंतिम छोर में शिफ्ट किया जाए, ताकि बीच में लगे बिजली के खम्बो के कारण यातायात बाधित नही होगा।
  2. जिन स्थानों पर पूर्व में नाली नही है अकबर वार्ड में रायल लॉन से लेकर ईश्वर नगर की बडी पुलिया तक दोनो ओर नाली निर्माण कराया जाए।
  3. डॉक्टर बांद्रे के पूर्व निवास बस स्टेंड से लेकर उर्दु स्कूल, हिन्दी मेन बोर्ड शाला होते हुये नगरपालिका के सामने बुधवारी बाजार लोहाओली से लेकर सरचा होटल होते हुए पुरानी चिल्लर सब्जी मंडी एवं राजेन्द्र जायसवाल के मकान तक नाला निर्माण एवं राजेन्द्र जायसवाल के मकान से लेकर ईदगाह मस्जिद तक पुलिया निर्माण, उक्त पुलिया बहुत पुरानी है और बंद होने की स्थिति में आ गई है नाला और पुलिया के निर्माण ना होने से पूरा बुधवारी बाजार क्षेत्र में अल्प वर्षा में ही जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है उक्त नाला, का निर्माण होने से नाले का गंदा पानी बुधवारी तालाब में जाना बंद हो जायेगा।
  4. छिन्दवाड़ा चौक गणेश मंदिर से लेकर जोड़ा पुल तक नाले का निर्माण कराया जाए।
  5. मॉडल रोड़ में डिवाइडर सड़क के मध्य में नही होने के कारण सड़क की चौड़ाई कही कम कही ज्यादा हो गई है डिवाइडरों को कम चौड़ाई में सड़क के मध्य स्थापित किया जाए।
  6. उक्त सड़क में पड़ने वाले सभी चौराहों का विस्तारीकरण किया जाए, ज्यारत गेट के सामने, कचहरी चौक में खादी ग्रामोद्योग भवन जर्जर हो गया है उसे डिस्मेंटल कर चौराहा बड़ा किया जाए। बीएसएनएल ऑफिस के सामने, बस स्टेंड, नगरपालिका के सामने, ईदगाह मस्जिद के सामने, छिन्दवाड़ा चौक इन सभी चौक चौराहों को ट्राफिक सिंगनल, ब्रेकर से युक्त बड़ा बनाया जाए।
    • 7 . ईश्वर नगर से लेकर जोड़ा पुल तक सड़क की चौड़ाई किन स्थानों पर कितने मीटर है।

    • कलेक्टर महोदय द्वारा MPRDC और नगरपालिका के अधिकारियों को बुलाकर, पार्षदों की बात को गंभीरता से लेते हुए,इन बिन्दुओं पर सड़क निर्माण करने निर्देशित किया। स्वास्थ्य सभापति राजिक अकील, पार्षद ज्ञानचंद सनोडिया, जोऐब जकी अनवर, राजू यादव, विजय गोलू पंडित, शिबू सेंगर ने उक्ताशय की बात जिला कलेक्टर के समक्ष रखी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *