ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
नरसिंहपुर
गोटेगांव नरसिंहपुर रोड पर सूरवारी गांव के पास सड़क पार कर रहे पिता-पुत्र को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा जब दोनों पिता ओर पुत्र अपने घर से चौराहा पार कर मंदिर पूजन के लिए जा रहे थे।
डॉक्टरों ने दोनों को किया मृत घोषित
मृतकों की पहचान पुत्र दशरथ चढ़ार पिता गणेश चढ़ार 40 वर्ष, पिता गणेश चढ़ार पिता स्व.रामचरण चढ़ार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सूरवारी निवासी ये दोनों पिता-पुत्र देर शाम के समय सड़क पार कर रहे थे, तभी नरसिंहपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बुरी तरह घायल हो गए और सड़क पर ही गिर पड़े। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस हृदय विदारक घटना से गांव में आक्रोश व्याप्त है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है।।