कुएं में तैरता मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या…?

सिवनी

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की बरघाट आदिवासी विधानसभा के अंतर्गत बरघाट थाना क्षेत्र के पिंडरई ग्राम में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव पानी में तैरते हुए कुएं में मिला। महिला का शव गांव के ही कुएं में तैरता हुआ मिला जिससे गांव में सनसनी का माहौल बन गया । मृतका की पहचान चित्रलेखा बिसेन के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है वही पुलिस द्वारा मामला कायम कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।

चित्रलेखा बिसेन के परिजनों ने आईटीवी मीडिया को बताया कि चित्रलेखा को ससुराल वाले शादी के बाद से ही तरह-तरह से प्रताड़ित किया करते थे।  पति परमेंद्र ठाकुर सहित सास – ससुर और चाचा पर भी मारपीट करने मानसिक प्रताड़ना करने जैसे गंभीर आरोप परिजनों ने लगाए गए हैं परिजनों का यह भी कहना है कि चित्रलेखा कई बार प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके आ जाती थी परंतु आपसी समझौता हो जाने के बाद वह अपने ससुराल चली जाती थी फिर भी परिस्थितियों जैसी की वैसी ही बनी रहती थी परिस्थितियों में कोई सुधार नहीं होता था।

परिजनों के अनुसार चित्रलेखा 6 जनवरी से लापता थी। परिजनों के द्वारा पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी परंतु चित्रलेखा का शव गांव की कुएं में तैरता हुआ मिला जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस जानकारी प्राप्त करते ही घटनास्थल में पहुंचकर मामला कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को जांच के दौरान कुछ अहम बातें सामने आई थी जिसमें महिला के द्वारा कुछ दिन पहले भी जहर का सेवन किया गया था यह बात ससुराल वालों ने व्दारा पुलिस से छुपा लिया गया था पुलिस के अनुसार इस तथ्य के चलते मामले में और भी संदेह पैदा हो गया है।

पुलिस ने यह भी बताया कि महिला की मौत की परिस्थितियों संदिग्ध है महिला के परिजनों के आरोप और ससुराल पक्ष के द्वारा हम बातों को छुपा लेना संदेह पैदा करता है सभी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की बड़ी किस जांच की जा रही है अभी यह बता पाना संभव नहीं है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *