विजय दिवस पर सिवनी में पुलिस बैंड की मधुर प्रस्तुति, देशभक्ति की भावना का संचार
सिवनी
जिला सिवनी 16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर सिवनी में सैनिकों के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिन 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना की ऐतिहासिक जीत और बांग्लादेश के निर्माण के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
कार्यक्रम का आयोजन शहर के शुक्रवारी चौक पर किया गया, जहां जिला कलेक्टर संस्कृति जैन और पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता की उपस्थिति में पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों की मधुर और आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनता में देशभक्ति की भावना जागृत की। सिवनी की जनता ने इस आयोजन का भरपूर उत्साह और जोश के साथ आनंद लिया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर संस्कृति जैन और पुलिस अधीक्षक मेहता ने अपने संबोधन में पुलिस बल के शौर्य और आंतरिक सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने आम जनता से पुलिस के साथ बेहतर तालमेल बनाने और समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में योगदान देने की अपील की।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा, सीएसपी पूजा पांडे, रक्षित निरीक्षक प्रवीण नायडू, थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, यातायात प्रभारी विजय बघेल और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने विजय दिवस के महत्व को सिवनी की जनता के बीच पहुंचाने और देश के वीर सैनिकों के बलिदान को स्मरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।।