थाना बंडोल पुलिस का जुआ फड़ पर छापा, 42,600 रुपये नकद व मोटरसाइकिल जब्त
सिवनी
थाना बंडोल पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जुआ फड़ पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 42,600 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल तथा 02 मोबाइल फोन जब्त किए।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल उप निरीक्षक श्रीधर मरावी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई का विवरण:
दिनांक 14 दिसंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कुदवारी में कुछ लोग जुए का खेल कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची और विवेक उर्फ विजय सोनी पिता सतीश सोनी (41 वर्ष), शुभम पिता दीपक दुबानी (24 वर्ष) सहित अन्य आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस को मौके से 52 ताश के पत्ते और 42,600 रुपये नकद बरामद हुए।
पुलिस ने मौके से एक MP-22-M-4111 नंबर की मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जब्त सामान की सूची:
1. नकदी: 42,600 रुपये
2. 52 ताश के पत्ते
3. मोटरसाइकिल: MP-22-M-4111 (कीमत लगभग 30,000 रुपये)
4. 02 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 51,000 रुपये)
कुल बरामदगी का मूल्य लगभग 1,23,600 रुपये आंका गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. विवेक उर्फ विजय सोनी (41 वर्ष)
2. शुभम पिता दीपक दुलानी (24 वर्ष)
पुलिस टीम:
कार्यवाही में थाना प्रभारी श्रीधर मरावी, सहायक उपनिरीक्षक सज्जन जनवेद सिंह, आरक्षक अमर उइके, नितेश धुर्वे, सतीश पाल, राहुल कुशवाहा आदि शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने जिले में जुआ और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं ।।