सिवनी: प्रमोद इंटरप्राइजेज से 40 हजार की अवैध शराब जब्त, संचालक पर केस दर्ज
सिवनी जिले के नगर के बड़ा मिशन स्कूल कॉम्प्लेक्स में स्थित प्रमोद इंटरप्राइजेज की दुकान में आबकारी विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 40 हजार रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की।

जिला सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हार्डवेयर ( सीमेंट ) की दुकान के आड़ में अवैध शराब बेची जा रही है। विभाग की टीम ने मौके पर दबिश देकर दुकान से 16 बोतल अंग्रेजी शराब और 16 पाव से अधिक देशी शराब बरामद की, जिसका कुल मात्रा लगभग 15 लीटर है।
संचालक पर दर्ज हुआ केस
दुकान के संचालक प्रमोद नेमा के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दुकान में अलग-अलग ब्रांड की शराब अवैध रूप से बेची जा रही थी। जब्त शराब की कीमत 30 से 40 हजार रुपये के बीच आंकी गई है।
जांच जारी
फिलहाल विभाग इस मामले में आगे की जांच कर रहा है। यह पता लगाया जा रहा है कि अवैध शराब की आपूर्ति कहां से की जा रही थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। अधिकारियों ने सख्त कदम उठाते हुए चेतावनी दी है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में लगातार निगरानी और छापेमारी अभियान जारी रहेगा।