फर्जी कागज बना कर बेच दी लाखो की जमीन , बाबू लगा रहा पहुच
तहसील में पदस्थ कर्मचारियों राजस्व के उच्च अधिकारियों को दिखा रहा है ठेंगा
सिवनी
मुख्यालय से लगे ग्राम बिंझावाड़ा की जमीन की फर्जी वसीयत बना कर फर्जी व्यक्ति के नाम कर लाखो में बेच दिया। तहसील में पदस्थ बाबू को राजस्व के उच्च अधिकारी का डर नही है । यह कर्मचारी कार्यालय में बैठकर पद का दुरुपयोग कर अनेकों कामों को अंजाम दे चुका है।
आम आदमी को तहसील में काम करवाने में जूते चप्पल घिस जाती है इस तरह की फर्जी वसीयत बनाना तो उसके लिए बहुत दूर की बात है सरकारी कर्मचारियों के बिना फर्जी वसीयत बना सम्भव नही है ।
इसी तरह के एक प्रकरण जबलपुर में हुआ था वह पूरा मामला भी सिवनी में हुए फर्जी वसीयत जैसा ही थी जिस में सभी दोषियों पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत कार्रवाई की गई थी ओर सभी दोषियों पर निलंबन की कार्यवाही हुई थी ।
सिवनी कलेक्टर महोदया को इस फर्जी वसीयत के मामला को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करना चाहिए । ताकि पद का दुरुपयोग करने वाले लोगो पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो सके ।
तहसील में पदस्थ बाबू ओर सहयोगी व्यक्ति इस पूरे मामले में सबूतों के साथ छेड़खानी ना कर सके उस ओर भी ध्यान देना चाहिए ।।