चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या
20 वर्षीय युवक का मिला शव
छपारा थाना क्षेत्र के सरंडिया गांव का मामला
अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मौके पर शराब की बोतल और चाकू मिला
सिवनी
जिले के छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरंडिया गांव के समीप 20 वर्षीय युवक नितेश मरापे का आज सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई।
युवक की अज्ञात आरोपियों द्वारा गला रेतकर हत्या की गई है। घटनास्थल से शराब की बोतलें और चाकू भी मिला है।
सूचना के बाद पहुंची छपारा पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिंगरप्रिंट और एफएसएल की टीम भी मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है।