अनुष्का शर्मा ने डिलीवरी के बाद पोस्ट की मिरर सेल्फी

अनुष्का शर्मा व विराट कोहली कुछ समय पहले ही माता पिता बने थे । अनुष्का 11 जनवरी को प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं। कुछ वक्त के लिए उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। अब फिर से वापसी की है। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि अनुष्का की लेटेस्ट तस्वीर देखकर आपको लगेगा नहीं कि उन्होंने हाल ही बच्ची को जन्म दिया है।
लोग अनुष्का की फिटनेस देख रह गए दंग
अनुष्का ने अपनी मिरर सेल्फी पोस्ट की है। इसमें वह कंधे पर बर्प क्लोथ (बच्चे को डकार दिलाने वाला कपड़ा) डाले दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, मेरी करंट फेवरिट एक्सेसरी- बर्प क्लोथ। अनुष्का की फिट बॉडी देखकर लोग हैरत में हैं। लोगों ने उनसे पूछा है कि क्या वह कभी प्रेग्नेंट थीं।