नैनपुर
पिंडरई में सकल दिगम्बर जैन समाज के द्वारा युग श्रेष्ठ आचार्य भगवन श्री विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य समय सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से पंचम निर्यापक श्रमण मुनि श्री समता सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में सम्मेद शिखर की रचना बना कर भगवान श्री पार्श्व नाथ का निर्वाण महोत्सव भव्यता के साथ मनाया गया। प्रात: काल की बेला में श्री बीच के मंदिर जी के मूलनायक श्री पार्शवनाथ भगवान का स्वर्ण एवं रजतमयी कलशों के माध्यम से महा मस्तकाभिषेक, शांतिधारा के साथ दिन की शुरुआत की गई।

मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य में महिला मंडल की लाडू सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। पाठशाला की संचालिका साधना दीदी ने बताया कि लाडू सजाओ प्रतियोगिता की श्रीमती श्वेता निर्णायक के रूप में उपस्थित रही। प्रतियोगिता में बहन हर्षा ने प्रथम स्थान, श्रीमती विधि जैन ने द्वितीय स्थान एवं श्रीमती ऋतु जैन तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व में चातुर्मास कलश स्थापना के समय मुख्य कलश की स्थापना करने वाले मुख्य पात्रों के परिवारों ने मुनि संघ की उपस्थिति में दोपहर में श्री कल्याण मंदिर विधान किया। अंत में निर्यापक श्रमण पूज्य मुनि श्री समता सागर महाराज श्री की मंगल देशन का लाभ सभी को प्राप्त हुआ।
मुनि श्री ने बताया कि आप सभी के पुण्य से चतुर्मास के दौरान प्रत्येक रविवार को ऐसे भव्य आयोजन श्री विद्या स्वभाव भवन में होते रहेंगे क्योंकि प्रत्येक कार्य पुण्य से ही होते है और आहार, विचार, व्यवहार, संस्कार इन चार प्रकार की शुद्धि से चातुर्मास संपन्न होता है। जैन समाज के अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया कि इस भव्य आयोजन में मंडला, केवलारी एवं महाराष्ट्र से मुनि भक्त उपस्थित हुए। इसके साथ ही पिंडरई समाज के प्रत्येक वर्ग की उपस्थिति कार्यक्रम में रही।